[post-views]

महेश चौहान ने किया भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर के लिए चुनाव प्रचार, मांगे वोट

4,641

गुरुग्राम, 25 सितम्बर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर के लिए भाजपा नेताओं ने प्रचार करने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को तंवर के प्रचार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सोहना विधानसभा के राजपूत समाज में मजबूत पकड़ रखने वाले महेश चौहान ने प्रचार की कमान संभाली। इस दौरान राजपूत बहुल्य गांवों में महेश चौहान ने तेजपाल तंवर के लिए वोट की अपील की। महेश चौहान चरखी दादरी विधानसभा के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को तेजपाल तंवर ने खेड़ली, भोगपुर मंडी, किरनकी, खूंटपुरी, टोलनी, चुहड़पुर, जोलहाका, बिल्हाका व इशाकी गांवों में जनसंपर्क किया।

इस दौरान किरनकी गांव में महेश चौहान व भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर का पगड़ी बांधकर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने तेजपाल तंवर को समर्थन का भरोसा दिलाया। वहीं तेजपाल तंवर ने ग्रामीणों का विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या के लिए उनके बीच रहेंगे। तंवर ने कहा कि गांवों के बुजुर्ग जब हुक्के पर बैठकर चर्चा करते हैं तो हर प्रत्याशी के बारे में बात होती है। गांवों के बुजुर्ग उनके बारे में भी जानते हैं और विरोधियों के बारे में भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के विधायक के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में तीन हजार रुपए के विकास कार्य करवाए थे। इस बार उससे ज्यादा विकास करवाए जाएंगे। सोहना क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।  भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर के समर्थन में 36 बिरादरी आगे आ रही है। कई गांवों में मुस्लिम समाज के लोगों ने तेजपाल तंवर का ना केवल भव्य स्वागत किया, बल्कि उन्हें भारी बहुमत से जिताने का वायदा किया। इस दौरान तेजपाल तंवर ने कहा कि सोहना क्षेत्र में उन्हें बहुत प्यार व समर्थन मिल रहा है। जितना विरोधी प्रत्याशी उनका दुष्प्रचार कर रहे हैं, उतना ही उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने 36 बिरादरी से वोट की अपील की है। जबकि कांग्रेसी केवल प्रदेश में सरकार आने के दावे कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस को देख चुकी है और अब कांग्रेस की काठ की हांडी नहीं चढ़ने वाली है।

Comments are closed.