[post-views]

महेश घोड़ारोप के समर्थन में युवाओं की बैठक, बोले चुनावी प्रचार में झोंकेंगे ताकत

3,497

गुरुग्राम, 28 अगस्त (अजय) : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सोहना क्षेत्र में कांग्रेस नेता महेश घोड़ारोप के समर्थन में युवाओं ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में युवाओं ने एकजुट होकर घोषणा की कि वे महेश घोड़ारोप के चुनावी प्रचार में पूरी ताकत से जुटेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। युवाओं ने कहा कि महेश घोड़ारोप का क्षेत्र के विकास में बड़ा योगदान रहा है और वे हमेशा से युवाओं के हितों के लिए खड़े रहे हैं। एक युवा नेता ने कहा हमारी मांग है कि कांग्रेस पार्टी महेश घोड़ारोप को टिकट दे, क्योंकि वे ही हमारे क्षेत्र का सही प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। टिकट मिलने के बाद चुनाव जीताना हमारी जिम्मेदारी है, और हम इसके लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। बैठक के दौरान, युवाओं ने महेश घोड़ारोप की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी साफ-सुथरी छवि और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता उन्हें सबसे योग्य उम्मीदवार बनाती है। हम कांग्रेस पार्टी से अपील करते हैं कि महेश घोड़ारोप को टिकट दिया जाए। उनका चुनाव लड़ना और जीतना सोहना के विकास के लिए जरूरी है। महेश घोड़ारोप ने युवाओं के इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा आपका समर्थन मेरी ताकत है। मैं आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इस बैठक से साफ है कि सोहना के युवा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, और महेश घोड़ारोप की दावेदारी को लेकर उनमें भारी उत्साह है।

Comments are closed.