[post-views]

कामन सर्विस सैंटर योजना का आम जनता उठाये लाभ : महेश यादव

65

PBK News : रोजमर्रा के कार्यो में भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा त्वरित गति से कार्य करवाने के उदेश्य से जिला में अब तक 198 कॉमन सर्विस सैंटरों की शुरूआत की जा चुकी है। उक्त मामले पर जानकारी देते हुए भाजपा नेता व डुंडाहेडा मंडल अध्यक्ष महेश यादव कहते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ई-गर्वेनेंस को बढ़ावा देने की सकारात्मक सोच पर आधारित यह कार्यक्रम ग्रामीणों के मन को भाने लगा है। साथ ही आमजन से जुड़े कार्य कामन सर्विस सेंटरों के जरिए ग्राम स्तर पर उपलब्ध करवाते हुए सरकार ने सराहनीय पहल की है।

गुरूग्राम में अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 158 ग्रामीण क्षेत्र तथा 40 शहरी क्षेत्र में सीएससी सैंटर खोले जा चुके हैं जहां पर लोगों को 116 तरह की नागरिक सुविधाएं दी जा रही है। ऐसे में अब सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में गांव भी शहरों के साथ विकास के मामले में कदमताल करते नजर आएंगे। महेश यादव कहते है कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गांव के लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने, बैंकिंग, आधार आदि अनेक रोजमर्रा के कार्यों के लिए शहर नहीं आना पड़ता बल्कि ये सुविधाएं उन्हें घर के नज़दीक ही मुहैया हो रही हैं।

Comments are closed.