[post-views]

शहीद कैप्टेन कपिल कुंडू के नाम पर पटौदी में बने महिला कॉलेज : जयहिंद

58

12 फरवरी, गुरुग्राम (अजय) : आज आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द अपनी टीम के साथ अमर शहीद कैप्टेन कपिल कुंडू के गाँव रणसिका में शोक व्यक्त करने गए, कुंडू के परिवार से मिले, परिवार में माता दो बहनें है। परिवार को अपने बेटे पर गर्व है बहनों को अपने भाई पर गर्व है। परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री खट्टर जी आये 1 मिनट रुके ओर वापिस चले जाने पर भी नाराजगी जताई है।

 जयहिंद ने कहा कि मोदी सरकार सोई पड़ी है उसे जवान से और उसके परिवार से कोई सरोकार नही है , उसे सिर्फ अपने वोट बैंक से मतलब है |

जयहिंद ने कहा कि अब तो जवान भी कहने लगे है कि या तो आर – पार की लड़ाई हो या समाधान हो|

जयहिंद ने कहा कि मंत्रियों, विधायकों को भी एक सप्ताह के लिए बॉर्डर पर जाना चाहिए और फौजियों के साथ रहे या अपने बेटो को बॉर्डर पर भेजे |

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने हरियाणा प्रदेश सरकार से केजरिवाल सरकार की तर्ज पर शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये व बहन को नौकरी देने की मांग की है। ओर शहीद के परिवार को राष्ट्र का परिवार घोषित करने की भी मांग की

जयहिन्द ने कहा कि शहीद के परिवार ने क्षेत्रवासियों के साथ सामूहिक रुप से सरकार से केवल उनके बेटे की पहचान को जिंदा व क्षेत्र की बेटियों के लिए एक महिला उच्च शिक्षा के लिए पटौदी में महिला कॉलेज बनवाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने इसका समर्थन किया है।

इस मौके पर गुड़गाव जिला के राज्य कार्यकारणी सदस्य सुधीर यादव, जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, लोकसभा अध्यक्ष मनजीत जैलदार,पटौदी संगठन मंत्री सुरेंद्र शेरपुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.