[post-views]

महिला कोटे से गुड़गांव विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार उषा प्रियदर्शी !

30

बादशाहपुर, 23 अगस्त (अजय) : गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवारों की लाइन काफी लम्बी होती जा रही है जिसके तहत अब महिलाओं ने भी भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की अपनी उम्मीदवारी जताते हुए ताल ठोक दी है जानकारी के अनुसार जिसमे सबसे उपर नाम उषा प्रियदर्शी का चल रहा है लोगों में चल रही चर्चा के अनुसार महिला कोटे से यदि गुड़गांव विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जाता है तो उषा प्रियदर्शी को टिकट मिलने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है, जिन्हें भाजपा संगठन के नेताओं का आशिर्वाद भी मिल रहा है उषा प्रियदर्शी ने बातचीत के दौरान बोलते हुए कहा कि भाजपा पार्टी के लिए उन्होंने सच्चे सिपाही की तरह कार्य किया है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी की तरफ से इस बार महिला कोटे से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया जाएगा जिस पर वह चुनाव लड़कर पुरे हरियाणा में रिकॉर्ड बनाने का कार्य किया जाएगा भाजपा की नीतियों पर बोलते हुए उषा ने कहा कि पूरे गुरुग्राम और हरियाणा के विकास में भाजपा सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा के राज में किसी भी क्षेत्र के नागरिकों को विकास से वंचित नहीं होने दिया। जनता ने जिन विकास कार्यों का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा सरकार ने उत्साहित होकर उन कार्यो को कराने का काम किया। सरकार के प्रयास से गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की जनता को उन विकास कार्यों का तोहफा मिला है, जिनके लिए जनता वर्षों से इंतजार करती रही। उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्षों से लंबित रहे फ्लाईओवरों और अंडरपासों के निर्माण कार्य को भाजपा सरकार के प्रयास से ही पूरा कराया जा सका और आज जनता को इसका पूर्ण लाभ मिल रहा है। राजीव चौक पर यातायात सुगम होने का लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिल रहा है।
फोटो : उषा प्रियदर्शी

Comments are closed.