[post-views]

महिलाओं के सम्मान में उन्नति ट्रस्ट निभा रही अहम जिम्मेदारी : बबिता

52

बादशाहपुर, 29 जुलाई (अजय) : महिला सम्मान एवं महिलाओं को उसके अधिकार दिलाने के क्षेत्र में कार्य कर रही उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट अहम जिम्मेदारी निभा रही है उक्त बातें ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कही बाबिता यादव ने बताया कि उनका मकशद समाज में अत्याचार झेल रही उन महिलाओं को उनका हक दिलाना है जोकि उचित जारी और कानून की जानकारी नही होने की वजह से अपना हक हासिल नही कर पाती है या फिर आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते अपने बच्चों तथा परिवार का पालन पोषण नही कर पाती है ऐसे में उन महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करते हुए उन्हें उस काबिल बनाना उन्नति ट्रस्ट का अहम लक्ष्य है

Comments are closed.