गुरुग्राम, 12 फरवरी (ब्यूरो) : मानेसर नगर निगम से मेयर पद की भावी प्रत्याशी चंद्रकलां यादव ने शहर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा करने का मौका देती है, तो मानेसर को एक आदर्श शहर बनाने के लिए पारदर्शिता और जनता की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। चंद्रकलां यादव का विजन मानेसर को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की योजनाओं और निर्णयों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनता को पूरी जानकारी हो और वे निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें। जनता की सहभागिता के बिना कोई भी शहर विकसित नहीं हो सकता, इसलिए हम नागरिकों को फैसलों में शामिल करेंगे।
उन्होंने अपने एजेंडे में यातायात सुधार, कचरा प्रबंधन, जल आपूर्ति व्यवस्था और हरित पर्यावरण को प्रमुखता से रखा है। चंद्रकलां यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सड़क, सीवरेज और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना होगी, जिससे मानेसर के नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। महिला सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी उन्होंने विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम की कार्यप्रणाली को डिजिटल और प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके। स्थानीय व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों के बीच चंद्रकलां यादव की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उनका मानना है कि शहर के विकास के लिए प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी ही सबसे बड़ा मंत्र है। यदि वे मेयर बनती हैं, तो मानेसर को आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक शहर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएंगी।