[post-views]

मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता का करेंगे नाम तय

352

नई दिल्ली, 15मई। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम तय करने के लिए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया गया है। कल बैंगलुरू में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बिना किसी विरोध के यह फैसला किया गया। पार्टी हाईकमान ने बैठक के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस महासचिव जितेन्‍द्र सिंह और पार्टी नेता दीपक बाबरिया को भेजा था। विधायक दल के नेता का नाम तय करने के लिए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को अधिकृत करने का एक लाइन का प्रस्‍ताव पास किया गया। विधायक दल के नेता राज्‍य के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार मुख्‍यमंत्री पद की दौड में शामिल हैं। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 135 सीट जीतकर शानदार बहुमत हासिल किया।

इस बीच एक अन्‍य घटनाक्रम में उप चुनाव आयुक्‍त अजय बादू, कर्नाटक राज्‍य प्रमुख निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा और प्रदेश चुनाव कार्यालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने कल राज्‍यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात की। उन्‍होंने राज्‍यपाल को विधानसभा के नवनिर्वाचित 224 सदस्‍यों की सूची की अधिसूचना की प्रति सौंपी।

Comments are closed.