[post-views]

माल्या सहित नीरव व् अन्य भोगोड़ों पर सख्त हुई मोदी सरकार : अजय यादव

52

गुडगाँव, 2 जुलाई (अजय) : किसान मोर्चा के नेता अजय यादव ने आज मोदी सरकार के कार्यो का बखान करते हुए कहा कि अब सरकार माल्य व् नीरव सहित अन्य उन भगोड़ों पर सख्त हो चुकी है जोकि देश का धन लुट कर देश छोड़ कर भाग चुके है जिस पर सरकार ने सख्ती दिखाई है

ज्ञात हो कि पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने सोमवार को रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इंटरपोल अपने सदस्य देशों की अपील पर किसी भगोड़े अपराधी के खिलाफ ये नोटिस जारी करता है। इसके जरिए वो अपने 192 सदस्य देशों को जानकारी देता है कि आरोपी उनके वहां देखा जाए तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए या हिरासत में ले लिया जाए जिससे प्रत्यर्पण की कार्रवाई शूरू की जा सके। सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से अपील की थी। नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन में है। वहां की सरकार ने जून में भारत को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने 11 जून को कहा था कि- ब्रिटेन सरकार ने नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी के प्रत्यर्पण में पूरी मदद का भरोसा दिया है।

Comments are closed.