[post-views]

मनेठी में एम्स की घोषणा पर राव इन्द्रजीत का प्रो.हंसराज यादव ने जताया आभार

47

बादशाहपुर, 4 फरवरी (अजय) : अंतरिम बजट में हरियाणा को मिली एम्स की घोषणा पर ख़ुशी उजागर करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने इसके लिए राव इन्द्रजीत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज राव इन्द्रजीत की मांग पर ही दक्षिण हरियाणा को एम्स मिल सका है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का सबसे बड़ा आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इस मांग को माना केंद्रीय बजट में हरियाणा को 22वां एम्स दिए जाने पर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

देश में मोदी सरकार की ओर से दिए गए 21 एम्स के बाद अब 22वां एम्स हरियाणा को मिला है। रेवाड़ी के मनेठी में बनेगा 22वां एम्स केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने संसद को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के स्वास्थय को दिशा में अनेक सुविधाएं दी है, जिनमें देश में स्थापित होने वाले नए 21 एम्स है। देश का 22वां एम्स हरियाणा को देने की घोषणा बजट में की। ससंद भवन परिसर में ही राव ने केंद्रीय वित्तमंत्री का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल व केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा का भी हरियाणा में एम्स दिए जाने पर अभिनंदन किया।

Comments are closed.