[post-views]

झाड़ियों में युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत

63

नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके का है, जहां झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। युवक के शव से आंख और कान गायब हैं। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे मे ले लिया है।

दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके में शुक्रवार झाड़ियों से 24 साल के एक युवक का शव बरामद किया गया। उसके आंख और कान गायब हैं। आशंका है कि पशुओं ने उसके आंख और कान नोच डाले होंगे। पुलिस को इस शव के बारे में शाम साढे चार बजे के करीब सूचना मिली। मृतक की शिनाख्त संगम विहार इलाके के पुनीत के रूप में की गई है।

Comments are closed.