[post-views]

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने कोच को हटाया

129

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड के लगातार खराब प्रदर्शन की गाज कोच जोस मोरिन्हो पर गिरी है। क्लब ने मोरिन्हो को बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोरिन्हो के रहते हुए क्लब ने अंतिम मैच लिवरपूल के खिलाफ रविवार को खेला था जिसमें उसमें 1-3 से हार मिली थी। इस हार से वह अन्य टीमों से 19 अंक पीछे हो गया था। क्लब ने एक बयान में कहा, ‘‘मैनचेस्टर यूनाईटेड घोषणा करता है कि मोरिन्हो ने तत्काल प्रभाव से क्लब छोड़ दिया है।’’

Comments are closed.