[post-views]

मंदाना करीमी की शादी में दरार, पति के ख़िलाफ किया घरेलू हिंसा का केस

71

PBK NEWS | मुंबई। बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकीं मंदाना करीमी ने अपने पति गौरव गुप्ता के ख़िलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है। दोनों की इसी साल शादी हुई थी।

मॉडलिंग से फिल्मों में आई और फिल्म क्या कूल हैं हम 3 से चर्चा में रही मंदाना ने इसी साल जनवरी में बिजनेसमैन गौरव से शादी की थी लेकिन उनकी शादी में अब अड़चने आ गयी हैं। मंदना ने पति गौरव के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज करवाने के साथ आरोप लगाया है कि गौरव के परिवार वालों ने उनके साथ बदसलूकी की है और गौरव भी अब उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।

मंदाना ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें उनके अपने घर से भी निकल दिया गया है।बात शादी के बाद से ही बिगड़ने लगी थी जब मंदाना से मॉडलिंग करियर को बंद करने के लिए कहा गया।

बताया जाता है कि मंदना ने ऐसे में गौरव से अलग होने का फैसला लिया है और साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से हर महीने 10 लाख रुपये की एलिमनी और 2 करोड़ रूपये कम्पन्सेशन की मांग की गई है।

Comments are closed.