[post-views]

मंडी हैलीमंडी की एक इंच जमीन भी नहीं होगी एक्वायर

2,411

आज मंडी (हैलीमंडी) व्यापारियो का प्रतिनिधि मंडल पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता के मानेसर कार्यालय में पहुचे जहा उन्होंने विधायक जरावता से मंडी (हैलीमंडी) में बाईपास बनाने की मांग की मौके पर ही सत्यप्रकाश जरावता ने उन सभी लोगो को भरोषा दिलाते हुए बताया कि सरकार द्वारा बिलासपुर से कुलाना फॉरलेन रोड एवं पटौदी शहर में एक एलिवेटेड फ्लाईओवर प्रस्तावित है | लेकिन हमने सरकार को भेजा हुआ है कि पटौदी शहर में एलिवेटेड फ्लाईओवर की जगह ‘O बाईपास’ बनाया जाए | हैली मंडी में फ्लाईओवर बनवाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया और ना ही भविष्य में भी यहाँ पर कोई दूसरा फ्लाईओवर बनाया जाएगा । इस विषय में माननीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल , कार्यकारी अभियंता HSRDC एवं प्रबंध निदेशक (MD) HSRDC विभाग को पत्र लिखा है कि मंडी (हैलीमंडी) में रेलवे फ्लाईओवर का चौड़ीकरण करने की बजाय मंडी (हैली मंडी) से एक रास्ता जोकि मार्केटिंग बोर्ड (HSAMB) के द्वारा बाईपास की तरह ही बनाया जा रहा है यह रास्ता खंडेवला PWD रोड पर मिलता है उस रास्ते में भूमि अधिग्रहण करके उसको मंडी (हैली मंडी) बाईपास बनाया जाए | इस मौके पर ज्ञान सेठ, दलीप पहलवान, मेहर सिंह, श्रीपाल चौहान, विनोद, मनोज, आशीष कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Comments are closed.