[post-views]

मानेसर निगम के सौन्द्रियकरण के प्रति वचनबद्ध विधायक व भाजपा सरकार : देविन्द्र शिकोपुर

38

प्रदेश के 11वें मानेसर नगर-निगम गठन के बाद आज क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर कुछ विरोध जरुर हो रहा है, लेकिन आने वाले समय में निगम पूरी तरह बनने के बाद मानेसर का सौन्द्रियकरण जरुर होगा। देविन्द्र शिकोपुर ने कहा कि निगम गठन की पूरी प्रकिया होने तथा अधिकारियो की न्युक्ति तथा जनप्रतिनिधियों के चुनने के बाद विकास कार्य कराने आसान होंगे। जिसके लिए स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता व् भाजपा सरकार वचनबद्ध है। उन्हें उन पर विशवास है मानेसर क्षेत्र के सौन्द्रियकरण के लिए वह पूरी ताकत लगाकर विकास कार्य कराने का कार्य करेगें। विधायक के प्रयासों से सीएम द्वारा मानेसर को निगम का दर्जा देने के लिए वह उनका आभार जताते है।

Comments are closed.