[post-views]

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई 126वीं जयंती

139

PBK News : मानेसर मंडल के अध्यक्ष की अगुवाई में बैठक रखते हुए बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 126 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हीरालाल को एस.सी.मोर्चा मे प्रदेश सचिव बनाए जाने पर मंडल कार्यकर्ताओ ने संगठन व प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद किया। वही हीरालाल का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीम में चुने जाने का समस्त कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन किया।

बाबा साहब की जयंती पर अपने संबोधन में हीरालाल ने कहा कि बाबा साहब को किसी जाति विशेष में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने कहा कि वे महापुरुष थे। उन्होंने पुरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने एक ऐसे सविधान की रचना की जो संसार में अदिवित्य है । जिसमे समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान किये।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजित यादव, मंडल महामंत्री यशबीर सिधरावली, सत्यनारायण भूढक़ा, राजबीर मानेसरिया, एस.सी.मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक, जिला महामंत्री यस राघव, ओ.बी.सी मोर्चा के जिला महामंत्री गजेंद्र, एस.सी.मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश नहारपुर, एस.सी.मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष ललित कुमार, जयपाल मास्टर बलबीर मास्टर, विक्रम सहरावन, सुरेंद्र, सुभाष नैनवाल, जय भगवान बढ़ा, सुंदर नवादा, सुभाष यादव, ईश्वर मास्टर, जयभगवान नम्बरदार, हरिकेश नम्बरदार, दयाचंद, राजसिंह, धर्मसिंह और अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

 

Comments are closed.