[post-views]

मानेसर महिला महाविद्यालय को लेकर भीष्म आश्रम में हुई पंचायत

136

बादशाहपुर, 14 जुलाई (अजय) : मानेसर गांव के बाबा भीष्म आश्रम पर मानेसर महिला महाविद्यालय निर्माण को लेकर पंचायत का आयोजन हुआ।  गांव के युवाओं व सरदारी दवारा आयोजित इस पंचायत का मुख्य उद्देश्य मानेसर महिला महाविद्यालय के निर्माण के बाबत था। गाँव के निवासी राजबीर यादव ने पंचायत की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सभी ग्रामीणों ने आह्वान किया कि अगर 7  दिन के अंदर सरकार निर्माण बारे कोई फैसला नहीं लेते लेती है, तो ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर सकते है। राजबीर ने बताया कि पंचायत में लगभग गांव के सभी नम्बरदार सरपंच पार्षद व सभी राजनीतिक संगठनों के लोग मौजूद थे। पंचायत में राजवीर मानेसर ने बोलते हुए कहा कि कॉलेज के बाबत गांव में लगभग 10 पंचायतें हो चुकी है, कॉलेज के निर्माण के लिए गांव के युवा जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौप चुके हैं। परंतु सरकार का रवैया कॉलेज के प्रति उदासीन ही रहा है। अब गांव के लोग आक्रोशित है, जिससे किसी लोग निर्णय पर पहुंचने का फैसला लिया। राजबीर ने बताया कि पंचायत में मलखान नम्बरदार, अभिमन्यु थानेदार, राजेंद्र चेयरमैन, धर्मवीर पूर्व सरपंच, वेद प्रकाश, विरेंद्र नंबरदार, अजीत पाल, अजीत पूर्व पार्ष,द उमेश यादव, राजवीर मानेसरया सतवीर, सूरज, संदीप, देवेंद्र और अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.