[post-views]

न्यारमदास गौशाला में भाजपा मंडल की बैठक

79

PBK News :  बाबा न्यारम दास गौशाला में अजित यादव मंडल अध्य्क्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित कही गई । बैठक में एस.सी.मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने देवीसिंह फाजिलवास को मानेसर मंडल एस.सी1मोर्चा का मंडल अध्यक्ष न्युक्त किया गयाा। इस मौके पर देवीसिंह फजिलवास ने बताया वह पार्टी की नीतियों के बारे में समाज के बिच जा प्रचार प्रसार करेगें। इस अवसर पर बोलते हुए हीरालाल नम्बरदार भाजपा प्रदेश सचिव एस.सी.मोर्चा ने कहा कि देवी सिंह जमीन से जूड़े हुए कार्यकर्ता है, जोकि मंडल में इस मोर्चे को और भी मजबूत करने का कार्य करेगें। वही समाज के अन्य लोगों को भी जोडऩे का काम करेगें।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री यशबीर सिद्धरावली, सत्यनारायण भूढका, राजबीर मानेसरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहब, जिला महामंत्री यस राघव, डॉ. धर्मेंदर मानेसर, ओ.बी.सी मोर्चा के जिला महामंत्री गजेंद्र, एस.सी.मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश नहारपुर, एस.सी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष ललित कुमार, जयपाल मास्टर बलबीर मास्टर, विक्रम सेहरावन, सुरेंद्र नैनवाल, सुभाष, जय भगवान बढ़ा, सुंदर नवादा, सुभाष यादव, ईश्वर मास्टर, जयभगवान नम्बरदार, हरिकेश नम्बरदार, दयाचंद, राजसिंह, धर्मसिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

babita advt

Comments are closed.