[post-views]

मानेसर में भाजपा कार्यालय पर लगाया निशुल्क वोटर एव आधार कैंप

44

बादशाहपुर, 16 जुलाई (अजय) : आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय आईएमटी चौक पर बीजेपी मानेसर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीन यादव के द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क वोटर कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र बनाने का कैंप लगाया गया। जिसमे मानेसर और आसपास के गांवों और सोसाइटी के लोगों ने बड़  चढ़ के अपनी वोट बनवाई और अपने अपने आधार कार्ड में हुई गलतियाँ ठीक करवाई। लोगों ने कैंप के दौरान कहा कि प्रवीन यादव जनता को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कैंप लगाते रहते है। इस कैम्प में लगभग 250 से अधिक लोगों ने वोट बनवाई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र, सचिव अशोक यादव, मामराज सहाब अशोक, विनोद, दिनेश, ओम प्रकाश, रवि, महेंद्र, मनबीर, सोनू यादव व समस्त आई.एम.टी चौक के सदस्यों ने हिस्सा लिया। वही प्रवीन यादव ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग अपना वोट अवश्य बनाये, हर सप्ताह वह यह कैंप लगाते आ रहे है आगे भी कैंप की सूचना क्षेत्र के लोगों को दी जायेगी।

Comments are closed.