[post-views]

मानेसर में कौटिल्य स्कूल ने राव तुलाराम की जयंती पर निकाली रैली : प्रवीन यादव

161

गुरूवार को मानेसर गाँव के सरकारी स्कूल शहीद स्मारक के पार्क सौंदर्यीकरण व शहीद प्रतिमाओ की मरम्मत व रंग रोगन व टाइल्स की सफ़ाई आदि के काम को नगर निगम मानेसर के अधिकारीयो से अवगत कराया तथा कार्य शुरू कराया गया। जिनका जायज़ा लेने प्रवीन यादव प्रधान व अशोक यादव सोनू यादव मोजूद रहे। वही भारत माता के सच्चे सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी राजा राव तुलाराम की जयंती पर आज गाँव मानेसर में कौटिल्य स्कूल के डायरेक्टर सुरत लम्बडदार व  प्रवीन यादव, प्रधान मास्टर बलबीर,  अशोक यादव धर्मवीर यादव देवेन्द यादव, कर्नल पर्वत सोनू यादव व समस्त ग्रामवासियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। प्रवीन यादव ने कहा कि रेवाड़ी के राजा राव तुलाराम वह शख्सयित थे, जिन्होंने आजादी के पहले स्वाधीनता संग्राम मे अहम योगदान दिया था, अंग्रेजों के साथ एक ही युद्ध मे राज राव तुलाराम की सेना के लगभग पांच हजार सैनिक शहीद हुए थे। जिनकी याद में आज क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ आज रैली निकाली।

 रेवाड़ी का रामपुरा गांव राजा राव तुलाराम की रियासत हुआ करती थी और उनकी रियासत में पूरा दक्षिण हरियाणा आता था। राजा राव तुलाराम का जन्म 9 दिसम्बर 1825 को रेवाड़ी के रामपुरा में हुआ था और उनकी दो बड़ी बहनें थी, राव तुलाराम को तुलासिंह भी कहा जाता था।  राव तुलाराम की शिक्षा तब शुरू हुई जब वो पांच साल के थे। साथ-साथ ही उन्हें शस्त्र चलाने और घुड़सवारी की शिक्षा भी दी जा रही थी। राव तुलराम जब 14 साल के थे तब उनके  पिता राव पूर्ण सिंह  की निमोनिया बीमारी से मृत्यु हो गई और 14 दिनों बाद उन्हें राव पूर्ण सिंह की रियासत का राजा चुना गया तब से ही  तुलाराम राव राजा तुलाराम बने।

Comments are closed.