[post-views]

मानेसर में एनडीपीएस के तहत 40 इंजेक्शन के साथ 2 गिरफ्तार

57

मानेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद की अनुग्वाई में थाना प्रभारी पंकज कुमार व उनकी टीम द्वारा मानेसर में चेकिंग अभियान के दौरान कल बिहारी मार्किट में प्रतिबंधित नशे के 40 इंजेक्शनों के साथ 2 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान आरोपियों द्वारा पकड़े जाने के दौरान भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिस देकर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस  एक्ट धारा 22बी के तहत मौके से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा मानेसर क्षेत्र में लगातार नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर बनाये हुए है, क्षेत्र में किसी भी तरह से नशे का अवैध कारोबार नही करने दिया जायेगा ऐसा करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। मानेसर पुलिस द्वारा एनडीपीएस  एक्ट द्वारा यह बड़ी कार्यवाही है, जिससे क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों की नींद उड़ी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की मदद करने वाले तथा इस कारोबार में धंधा चलाने वालों का भी नाम उजागर हुआ है, जिन्हें भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सलाखों इ पीछे भेजने का कार्य करेगी।

Comments are closed.