बादशाहपुर, 16 अगस्त (अजय) : 2015 में मनोहर लाल की सरकार बनते ही गुरुग्राम आगमन पर सबसे पहले मानेसर में महिला कॉलेज की घोषणा की थी और पूरे हरियाणा में 22कालेज की चंडीगढ़ से शुरुआत भी की गई थी।जिस कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री नरबीर सिंह जी आये थे और चंडीगढ़ से कॉलेज की डिजिटल शुरुआत की गई थी मगर अफसोस है कि आज तक मानेसर कॉलेज की ईंट तक भी नही लग पाई और ये मामला राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हो गया और स्थानीय सांसद और केबिनेट मंत्री जी की आपसी लड़ाई का दंगल हो गया मानेसर कालेज के निर्माण।मानेसर गाव के लोग निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिये हर दरवाजे पर जा चले यही नही माननीय मुख्यमंत्री जी भी स्वयं कॉलेज की जमीन के निरीक्षण हेतु मानेसर आये थे मगर चन्द लोगो ने वहाँ भी मुख्यमंत्री जी के सामने बातों का गुब्बारा फूला दिया और बाद में जो निकल कर आया वह बिल्कुल नील बटे सन्नाट ही रहा ।। आखिर मानेसर के युवाओं ने निर्णय लिया कि जब तक निर्माण कार्य शुरू नही किया जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा और आने वाले चुनाव में चुनावो का बहिष्कार किया जाएगा।। आमरण अनशन पर भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजबीर मानेसर ओर उमेद यादव मानेसर
[post-views]
Comments are closed.