[post-views]

मानेसर नगर निगम रद्द कराने का महापंचायत ने किया प्रस्ताव पास

78

31 को सौपेगें सांसद, विधायक एवं मुख्यमंत्री को प्रस्ताव पत्र , निगम अफसरों पर भ्रष्टाचार के पंचायत में लगे गम्भीर आरोप, धरना देकर कृषि कानून की तरह मानेसर न.निगम को करायेंगे रद्द : महापंचायत

मानेसर, 29 दिसबर (अजय) : मानेसर गाँव के भीष्म मेला दंगल (स्कूल मैदान) में आज सुबह 11 बजे 29 गाँव की महापंचायत का आयोजन हुआ, जहां हर गाँव से पंच, सरपंच तथा मोजूज लोगों सहित दर्जनों लोग इस महापंचायत में पहुंचे। महापंचायत में अध्यक्ष के रूप में नैयन सिंह शिकोपुर को चुना गया। जिन्होंने पंचायत की शुरुआत करते हुए सभी 29 गाँव के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान पंचायत में लोगों ने अपनी समस्याएँ रखते हुए कहा कि नगर-निगम मानेसर बनने के बाद निगम प्रशासन द्वारा मानेसर क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके में सुविधाएँ तो कुछ दी नही जा रही, बल्कि वैध और अवैध के नाम पर जमकर अवैध उघाई चल रही है, और जमकर भ्रष्टाचार निगम अफसर कर रहे है। समाज के लोगों के बिच निगम प्रशासन द्वारा जहर घोलने के कार्य निगम अधिकारी कर रहे है। पड़ोसी की शिकायत का हवाला देते हुए अवैध निर्माण के नाम पर कार्यवाही की बात कहते हुए महज 50 गज मकान निर्माण वाले लोगों से 20-20 हजार की उघाई चल रही है। क्षेत्र में लोगों के घरों में पेयजल सप्लाई नही है, जबकि उन्हें 2-2 हजार के पानी के बिल थमा दिए गये है। निगम क्षेत्र में न तो बदहाल रास्तों को सुधारा जा रहा और न ही स्ट्रीट लाईट, सीवरेज लाइन तथा अन्य मूलभूत सुविधाएँ दी जा रही है। जिससे 29 गाँव की सरदारी में निगम प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। सभी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए पंचायत ने फ़ेसला करते हुए कहा कि 29 गाँव के लोगों की सहमती पर आज महापंचायत में मानेसर नगर-निगम को रद्द कराने का प्रस्ताव पास किए गया है। प्रस्ताव पत्र 31 दिसम्बर को सभी गाँव के सरपंच, पंच, नम्बरदार तथा अन्य मोजूज लोगों की कमेटी के हस्ताक्षर कराकर गुरुग्राम में मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकों तथा कमिश्नर सहित अन्य लोगों को सौपे जायेगें। महापंचायत में लोगों ने अपने तर्क रखते हुए कहा कि यदि सरकार ने सीधे तरीके से उनकी बातें नही मानी तो कृषि कानून बिलों को वापसी के लिए जिस तरह किसानों ने रास्ता तय किया था, उसी तरह नेशनल हाइवे 8 को मानेसर से लेकर गुरुग्राम तक पूरी तरह जाम करके धरना प्रदर्शन करते हुए मानेसर नगर निगम रद्द कराने के लिए आंदोलन खड़ा किया जाएगा। जिसकी रणनीति बनाते हुए 29 गाँव के सभी लोगों ने एक सुर में बोलते हुए महापंचायत का समर्थन किया और एक साथ एकजुटता से इस मुहीम को कामयाब बनाने का प्रण लिया। महापंचायत में भाजपा के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता भी मोजूद थे, जिन्होंने महापंचायत के फेसले के साथ खड़े होने का फेसला किया और अपना समर्थन दिया। इस मौके पर सतीश यादव नवादा, रवि यादव सिकंदरपुर, कैलाश यादव मानेसर, उमेद यादव, प्रवीन यादव मानेसर, अजित यादव नहारपुर, राजबीर मानेसरिया, ओम प्रकाश मानेसर, शेरसिंह नाहरपुर, अर्जन सिंह, दीपक नम्बरदार, रामचंद्र काकरोला, पॉप सिंह खो गाँव, नरेश रामपुरा, बलबीर सिकंदरपुर, लखन शिकोपुर, कंवर सिंह, नीरज यादव, शोचंद सरपंच शिकोपुर, नेतराम सहरावान, मलखान बढ़ा, ओम प्रकाश बाम्डोली, सुखी लम्बरदार, दया किशन लम्बरदार, गजराज पूर्व सरपंच, धर्मेन्द्र, राजबीर, अशोक, विजय पाल, राजू सहित विभिन्न गाँव के मोजूज लोग उपस्थित थे। इस खबर पर अपना सुझाव देने के लिए सम्पर्क करें : 9211510857

पंचायत प्रस्ताव निचे सलंग्न है 

फोटो : मानेसर में आयोजित महापंचायत में लोग अपनी बात रखते हुए।

 

Comments are closed.