[post-views]

मानेसर नगर-निगम में रिक्त पदों पर हो भर्ती, विकास कार्यो की हो शुरुआत

48

मानेसर, 11 दिसम्बर (ब्यूरो) : मानेसर नगर निगम के गठन को धीरे धीरे 1 वर्ष होने को है। वही नगर निगम बनने के बाद से अब तक निगम कार्यलय के लिए पर्याप्त स्टाफ एवं अधिकारीयों की न्युक्ति नही होने से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए देविन्द्र शिकोपुर ने कहा कि नगर निगम मानेसर में सभी रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए, ताकि मानेसर क्षेत्र के ग्रामीण, सेक्टर, कॉलोनियों, सोसाइटियों में बिना किसी रुकावट के विकास कार्यो की शुरुआत हो सके।

नगर निगम कर्मचारियों को क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यो की जिम्मेदारी दी गई थी। जो गांव-गांव जाकर रिपोर्ट भी तैयार कर चुके है। रिपोर्ट के बाद सलाहकार नियुक्त करके डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जानी थी, लेकिन कार्य में लेटलतीफी से लोगों में रोष है। गांवों में पानी, सीवर, सफाई, रोड निर्माण समेत अन्य कार्यो में खर्च होने वाले बजट तैयार किये जाएँ और जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू किये आयें । निगम क्षेत्र में 29 गांव और 17 सेक्टर्स आते हैं। जहां के लोग विकास कार्यो की टक टकी लगाकर बाट जोह रहे है। जानकारी के अनुसार 29 गांवों की बात की जाए तो गाँवों के सड़कों की स्थिति, पानी की लाइनें और आपूर्ति के लिए बूस्टिंग स्टेशन निर्माण, सीवरेज लाइन बिछाने से लेकर संयंत्र बनाए जाने है।

Comments are closed.