[post-views]

मानेसर नाहरपुर क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए रहूँगा समर्पित : अजित यादव

3,282

बादशाहपुर, 18 दिसम्बर (अजय) : मानेसर नाहरपुर क्षेत्र के विकास कार्यो पर बोलते हुए आज एक कार्यक्रम के दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री अजीत यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए वह हमेशा समर्पित है। मानेसर नगर निगम के अधीन होने वाले कार्यो को लेकर वह अधिकारीयों से सम्पर्क में रहते है। क्षेत्र के लोगों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को वह अपने उच्च पदाधिकारियों के नेर्तित्व में निगम अधिकारीयों से समाधान कराने में हमेशा लगे रहते है। वही जल्द निगम चुनाव होने के बाद क्षेत्र के समुचित विकास कार्यो के लिए चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में ही हमेश कार्यरत रहेगें। उन्होंने कहा कि जब तक निगम चुनाव नही हो जाते और क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों की न्युक्ति नही हो जाती वह क्षेत्र में जन सेवा इसी तरह करते रहेगें। क्षेत्र के ओवरलोड बिजली ट्रांसफार्मर, पुरानी जंजर तारें, क्षेत्र की एक एक गली मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति की लाइनें, बदहाल सीवरेज समस्याओं के समाधान एवं बदहाल रोड निर्माण को लेकर उनकी प्रथामिकता है कि जल्द से जल्द लोगों को इस सम्बद्ध में समस्याओं का समाधान हो सके। जिसको लेकर वह काफी बार सम्बधित अधिकारीयों से मिलकर इसके समाधान को लेकर मांग कर चुके है। अजीत यादव ने कहा कि जल्द निगम चुनाव सम्पन होंगे, जिसके बाद इन समस्याओं के समाधान को लेकर प्राथमिकता पर समाधान को लेकर पॉवर बढ़ जायेगी जिसके बाद इनका तुरंत समाधान कराने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.