[post-views]

मानेसर न.नि. के लिए जनहितैषी जनप्रतिनिधियों का पार्षद बनना जरूरी : अजीत यादव

1,278

बादशाहपुर, 16 जनवरी (अजय) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि मानेसर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ही भाजपा सरकार ने यहां नगर निगम का गठन किया है। क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए जनहितैषी जनप्रतिनिधियों का पार्षद बनना जरूरी है। अजीत यादव ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जिस तरह से नगर निगम गुरुग्राम के माध्यम से गुरुग्राम शहर का विकास किया है, उसी तरह से मानेसर का शहरीकरण करने के लिए मानेसर नगर निगम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव शीघ्र ही होने वाले हैं। चुनाव के दौरान जनता को ध्यान देने की जरूरत है कि पार्षद के रूप में उसी जनप्रतिनिधि का चुनाव हो जो क्षेत्र के विकास के संकल्प को पूरा कर सकें। अजीत यादव ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने जितना विकास कार्य कराया है उतना अब तक किसी सरकार ने नहीं कराया। इसलिए मानेसर नगर निगम में छोटी सरकार भी भाजपा की बनेगी। अजीत यादव ने कहा कि अगर जनता का स्नेह और समर्थन प्राप्त हुआ तो समर्पित होकर क्षेत्र का विकास करने का काम करुंगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.