[post-views]

मानेसर की अरावली व रिहायसी क्षेत्र में डम्पिंग स्टेशन का विरोध : प्रवीन यादव

21 नवम्बर को 29 गाँव की होगी पंचायत, निगम आयुक्त को देंगे ज्ञापन

3,388

बादशाहपुर, 15 नवम्बर (अजय) : मानेसर नगर निगम क्षेत्र अरावली की गोद दलित परिवारों की बस्ती के पास सब्जी मंडी के सामने कूड़े के डम्पिंग स्टेशन का स्थानीय लोगों द्वारा खुलकर विरोध होना शुरू हो गया है। इसको लेकर स्थानीय निवासी प्रवीन यादव ने भी संज्ञान लेते हुए अपना विरोध जताया है। प्रवीन यादव ने कहा कि यह डम्पिंग स्टेशन अरावली की गोद में नियमों के खिलाफ और दलित परिवारों की बस्ती पर बना दिया गया है, जोकि गरीब और दलित परिवार पर अन्याय निगम के कुछ अधिकारीयों द्वारा किया जा रहा है, जोकि बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा। इस डम्पिंग स्टेशन से आस-पास का वातावरण तो प्रदूषित हो रहा है साथ ही साथ स्थानीय निवासी का जीवन नरकीय हो चूका है। इस कूड़े का उठान नही होने से धीरे धीरे यहा भी बांधवाड़ी प्लांट की तरह द्रश्य होने लगा है। मानेसर नगर निगम स्थापित होने के बाद से यहा नियमित कूड़ा डाला जा रहा है, जिसको उठान के लिए कोई योजना आज तक निगम अधिकारीयों ने नही बनाई है, जिसका आज स्थानीय लोग खुलकर विरोध कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस डम्पिंग स्टेशन के अलावा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की कोई सुविधा नही है, गलियों, मोहल्ले, रोड किनारे, अस्पताल के सामने, बस स्टेंड,  सरकारी कार्यालयों के सामने अक्सर कूड़े के बड़े बड़े ढेर लगे देखे जा सकते है, जोकि कही ना कही नगर निगम के अधिकारीयों की कार्यशेली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय मानेसर आई.एम.टी. चौक पर 21 नवम्बर सोमवार को सभी 29 गाँव के सरपंच, पंच, नम्बरदारों तथा समाज सेवियों एवं मोजुज गणों को मोजुदगी में पंचायत की जा रही है, जहां सभी जगहों के डम्पिंग स्टेशन, सफाई व्यवस्था सहित अन्य मामलों को लेकर उच्च स्तरीय पंचायत में मुड़े उठाये जायेगें और निगम आयुक्त इमरान रजा को ज्ञापन सौपते हुए अपना विरोध जताया जाएगा।

Comments are closed.