[post-views]

मानेसर सेक्टर 85 में डीजीपी ने किया राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण

58

मानेसर, 13 दिसम्बर (ब्यूरो) : मानेसर नगर-निगम क्षेत्र सेक्टर 85 की ओरिस सोसाइटी मे भव्य राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण एवं मूर्ति स्थापना का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त विषय में जानकारी देते हुए समाजसेवी रवि कुमार ने बताया कि इस मन्दिर का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डीजीपी हाउसिंग बोर्ड हरियाणा वरिष्ठ आईपीएस आर.सी. मिश्रा, डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट परवीन कुमार की उपस्थिति किया गया। मुख्यातिथि एवं अतिविशिष्ट अतिथियों तथा स्थानीय लोगों की उपस्थिति ने मन्दिर के लोकार्पण कार्यक्रम को और अधिक ऊर्जावान और प्रेरणादायक बना दिया। डीजीपी आर.सी.मिश्रा ने कहा कि देश में लोगों को भगवान ही अच्छे बुरे कर्म का अहसास दिलाता है, किसी का सहयोग एवं अच्छे कर्म करने पर ही भगवान उस व्यक्ति को सत्य का रास्ता दिखाता है। इस दौरान रवि कुमार ने कहा कि इस मन्दिर का निर्माण करीब 4 सालों में पूरा हुआ, जोकि पुरे गुरुग्राम में अद्भुत मन्दिर के रूप में बनकर तैयार हुआ है। सोसाइटी के करीब 2 हजार लोग इस मन्दिर में रोजाना दर्शन कर सकेगें। मन्दिर में महिलाएं एवं पुरुष श्रधालुओं द्वारा जमकर भगवान के गीतों  पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिस पर महिलाओं ने नाच गाकर अपने श्रद्धा का परिचय दिया। इस दौरान भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

Comments are closed.