गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम से सांसद एव केबिनेट राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत के अथक प्रयासों से आज मनेठी एम्स की मांग पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अंतिम मंजूरी देते हुए 1299 करोड़ का बजट पास किया है उक्त बातें पूर्व मेयर विमल यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि आज राव इन्द्रजीत के प्रयासों के चलते ही मनेठी में एम्स की सौगात मिली है जिससे हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा
विमल यादव ने बताया कि इसके लिए दक्षिण हरियाणा के लोगों ने इसके लिए अपने सांसद राव इन्द्रजीत का आभार जताया है कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को हरियाणा में रेवाड़ी जिले के मनेठी में 1299 करोड़ रुपये की लागत से नये एम्स की स्थापना को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने एम्स में निदेशक के एक पद के सृजन को भी मंजूरी दी। नये एम्स में स्नातक (एमबीबीएस) की 100 और बी एससी (नर्सिंग) की 60 सीटें होंगी। इसमें 15 से 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे तथा 750 अस्पताल बिस्तर, आईसीयू स्पेशियलिटी और सुपरस्पेशियलिटी बिस्तर होंगे। इसके अलावा, एक मेडिकल कॉलेज, आयुष ब्लाक, रैन बसेरा, छात्रावास और आवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं होंगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.