[post-views]

मनेठी एम्स से दक्षिण हरियाणा के लोगों को मिलेगा लाभ : राव इंद्रजीत

244
गुरुग्रमा (अजय) : भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया तथा सभाएं की। जहां विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों ने उनको समर्थन दिया वही राव इंद्रजीत ने एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। सभाओं को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही दक्षिण हरियाणा के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी है। दक्षिण हरियाणा के हितों व युवाओं के रोजगार को लेकर उन्होंने हमेशा आवाज उठाई। आज उसके परिणाम है कि क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी रोजगार के अवसर मिले है, नहीं तो पहले नौकरी एक विशेष क्षेत्र के लोगों को ही मिलती रही है।  दक्षिण हरियाणा में विकास के मुद्दे को लेकर ही वे भाजपा में शामिल हुए और आज परिणाम आपके सामने है। मनेठी में एम्स की जो सौगात मिली है उससे पूरे दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।
    राव इंद्रजीत ने कहा कि 1700 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम राजीव चौक से सोहना 6 लेन सडक बनने का काम शुरू हो चुका है। इससे सोहना में आवागमन का रास्ता सुगम होगा वहीं सडक दुर्घटनाएं भी कम होगी। इसके अलावा 36 हजार करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इंडस्ट्रीयल फ्रंट रेलवे कॉरिडोर से सोहना का औद्योगिक विकास तेज होगा। यह फ्रंट रेलवे कॉरिडोर सोहना के नजदीक से होकर गुजरने वाला है। भाजपा सरकार में रिठौज में सरकारी कॉलेज की स्थापना की गई। राष्ट्रपति भवन द्वारा जिन 100 गांवों को विकास के लिए गोद लिया गया है उसमें सोहना क्षेत्र के भी कई गांव शामिल हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर क्षेत्र में विकास चाहिए और केन्द्र में मजबूत सरकार चाहिए तो आने वाले 12 मई को भाजपा के पक्ष में वोट दे।

Comments are closed.