[post-views]

बादशाहपुर बाजार में मनीष यादव का व्यापारियों व लोगों ने किया भव्य स्वागत

182

बादशाहपुर, 9 अक्तूबर (अजय) : भाजपा प्रत्याक्षी मनीष यादव का बादशाहपुर के बाजार में पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों तथा डोर टू डोर कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने मनीष यादव का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और समर्थन देने की बातें कही। इस दौरान जगजीत यादव ने कहा कि मनीष पुरे हरियाणा में भारी मतों से जितने वाले पहले विजेता होंगे, जोकि केबिनेट मंत्री भी बनेगें। वही प्रो.हंसराज यादव, सुभाष सरपंच, धर्मनम्बरदार, मुकेश जैलदार, सतपाल भारद्वाज, जितेन्द्र राव टिकली, विपिन त्यागी सहित सेकड़ों ग्रामीणों ने मनीष का भव्य स्वागत कर समर्थन दिया। भीड़ में मोजूद लोगों का कहना था कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा माहौल बनता दिख रहा है । आज क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव, फर्रखनगर मार्केट,पालम विहार मार्केट, विभिन्न सेक्टर, गुड अर्थ मार्केट, आर्केडिया मार्केट में जनसम्पर्क45 के दौरान अपने स्वागत, समर्थन और सहयोग के लिए मनीष यादव ने लोगों का धन्यवाद किया। मनीष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते पांच वर्षों में प्रदेश में बिना भेदभाव के एक समान विकास को निर्णायक स्थिति में ला दिया है। प्रदेश का ऐसा एक भी क्षेत्र नहीं जहां विकास के कामों की रोशनी ना पहुंची हो। लोग आज सरकार के काम से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जनमानस एक बार फिर मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है।
फोटो : बादशाहपुर बाजार में व्यापारियों द्वारा मनीष का स्वागत करते हुए।

Comments are closed.