[post-views]

गर्भवती पंजीकरण में गुरुग्राम 20वें स्थान पर चिंता का विषय 

58

PBK News : गर्भवती महिलाओं का समय से पहले पंजीकरण कराने के मामले में जिला झज्जर प्रदेश में अव्वल नंबर पर है। इस सूची में हिसार दूसरे और कैथल तीसरे नंबर पर है। इस परिप्रेक्ष्य में मार्च की बात हो या पहली तिमाही के लिए जारी हुए विभागीय आंकड़ों की, दोनों ही स्थानों पर झज्जर अव्वल रहा है  सोनीपत 7वें, रेवाड़ी 9वें और फरीदाबाद 11वे स्थान पर है। गुरुग्राम इस सूची में 20वें स्थान पर है।

 गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के पीछे स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य जहां उनकी गणना को सरकारी रिकॉर्ड में रखना हैं। वहीं प्रसूति के दौरान उनकी गणना एवं रिकॉर्ड का मिलान करना है, जिससे यह यकीनी बनाया जाता है कि गर्भवती महिलाओं ने विभिन्न कारणों के चलते गर्भपात नही कराया है। दूसरा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाता है।

इस विषय पर बोलते हुए भाजपा नेता मनीष गाडौली कहते है कि गुरुग्राम में प्रशासन को इस मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए लोगों के बिच जागरूप कार्यक्रम चलाते हुए समय से पहले सभी गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण कराने पर जोर देना चाहिए ताकि प्रदेश के सभी जिलो के आकड़ों पर लिंगानुपात व् गर्भपात का पता चल सके

Comments are closed.