[post-views]

मनीष गाडौली बने संकल्प पत्र संकलन यात्रा के विभाग संयोजक

53
बादशाहपुर, 30 जुलाई (अजय) : भाजपा के रोहतक हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश कार्यालय में संकल्प पत्र संकलन यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश संयोजक वरुण श्योराण की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। पूरे प्रदेश को चार विभागों में क्रमश लोकसभा गुरुग्राम, फरीदाबाद के मनीष गाड़ौली, भिवानी-महेंद्रगढ़, हिसार, सिरसा के स्वमं वरूण श्योराण व सोनीपत, रोहतक के संजय गौतम और अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल के रोचक गर्ग विभाग संयोजक नियुक्त किये गये। जिसमे गुरुग्राम के मनीष गाडौली को पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है।
    गुरुग्राम से मनीष गाडौली को मिली इस जिम्मेदारी पर बोलते हुए मनीष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला एवं प्रदेश संयोजक वरुण श्योराण का आभार व्यक्त किया है। वही विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वह पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाने का कार्य करेगें।
   मनीष ने बताया कि लक्ष्य हमारा-मनोहर दोबारा नारे के साथ यात्रा शुरू हुई  रथ यात्रा प्रत्येक जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव तक जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों की विधानसभाओं में तीन दिन और शहरी क्षेत्र की विधानसभाओं में दो दिन रहेगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में संकल्प पत्र संकलन रथ यात्रा शुरू की गई है जिसकी शुरूआत गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र संकलन यात्रा के साथ ही सेल्फी विद मनोहर, म्हारा सपनों का हरियाणा का कार्यक्रम भी रहेगा ।

Comments are closed.