[post-views]

स्वतंत्रता दिवस पर मनीष ने क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं, किया ध्वजारोहण

3,786

गुरुग्राम, 17 अगस्त (ब्यूरो) : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनीष यादव ने अपने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस खास मौके पर यादव ने ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारियों, सेनानियों और अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया। ध्वजारोहण समारोह के दौरान मनीष यादव ने कहा, भारत मां की स्वतंत्रता के लिए जिन महान वीरों ने अपना बलिदान दिया, उनके प्रति हम सभी का कर्तव्य है कि हम उन्हें सदैव स्मरण करें और उनके आदर्शों पर चलें। उनकी वीरता और त्याग की बदौलत ही आज हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे लिए गर्व का दिन है, बल्कि यह हमें अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। मनीष यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे देश की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के विकास और समृद्धि के लिए अपना योगदान दें, ताकि भारत का भविष्य और भी उज्ज्वल हो सके। समारोह के अंत में मनीष यादव ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे साकार करना हमारा दायित्व है। हमें मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।”

Comments are closed.