[post-views]

बादशाहपुर में मनीष यादव ने किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन

95

बादशाहपुर, 6 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में आज सोहना रोड स्थित भाजपा कार्यालय के उदघाटन करने भाजपा प्रत्याक्षी मनीष यादव पहुंचे जहां उन्होंने पहले कार्यालय का रिबन काटा फिर नारियल फोड़ा और हवन कार्यक्रम आरम्भ कर आहुती डालते हुए कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज क्षेत्र की सरदारी ने उन्हें जिस तरह से मान सम्मान दिया है उसे वह कभी भूल नही सकते है पार्टी की तरफ से उन्हें क्षेत्र का प्रत्याक्षी बनाते हुए उन पर जो भरोसा जताया है उसे वह कभी भी टूटने नही देंगे बादशाहपुर की कुछ मुख्य समस्याओं को क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया है उन्हें वह चुनाव जीतने के बाद शीघ्र पूरा कराने का कार्य करेगें

फोटो : चुनावी कार्यालय का उदघाटन हुए मनीष यादव

Comments are closed.