[post-views]

मुझे भाजपा पार्टी ने टिकट देकर रचा इतिहास : मनीष यादव

58

बादशाहपुर, 5 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव का आज सेक्टर 10ए कार्यालय पर कमल यादव सहित उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया वही पार्टी उम्मीदवार मनीष को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया वही मनीष ने बोलते हुए कहा कि कमल यादव व मनीष यादव राम लखन की जोड़ी के साथ इस क्षेत्र में कार्य करेगें और पार्टी संगठन की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को अहम तरीके से निभाने का कार्य करेगें उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने संगठन के कार्यकर्ता को हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा से टिकट देकर इतिहास रचने का कार्य किया है अब सरकार बनने के बाद पार्टी के लिए कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास कार्य करने का वह इतिहास रचने का कार्य करेगें शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने और जनसभा को संबोधित करने के बाद शनिवार सुबह जनसंपर्क अभियान पर निकले मनीष यादव ने फर्रुखनगर में हजारों लोगों की उपस्थिति में पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने भाजपा सरकार की रीति-नीति और कार्यक्रमों में जिस प्रकार अपना भरोसा जताया है आने वाले समय में एक बार फिर बनने वाली भाजपा सरकार युवाओं का पूरा ध्यान रखेगी। खासकर रोजग़ार के क्षेत्र में युवाओं को निराश नहीं होने दिया जाएगा। यहां से जनसम्पर्क के लिए सुल्तानपुर, खेड़ा झांझरौला, कालियावास, इकबालपुर, माकड़ौला, बुढ़ेड़ा, चंदू , धनकोट, खेडक़ी माजरा, धनवापुर,  से1टर-१०0ए और रोजवुड सिटी में पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें जीत, काम करने और आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया । इस बीच कई जगह उन्हें मान-स6मान की पगड़ी भी बांधी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जन-मानस भाजपा के साथ है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मु2यमंत्री मनोहर लाल के साथ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर आयु और वर्ग के लोगों के बीच भाजपा के प्रति जो उत्साह दिखाई दे रहा है उससे इस क्षेत्र से पार्टी की तीन-चौथाई बहुमत से होने जा रही ऐतिहासिक जीत को कोई इंकार नहीं कर सकता ।

 

 

Comments are closed.