[post-views]

मनीष राव सहित 3 हस्तियों का भोंडसी में हुआ भव्य स्वागत

55

बादशाहपुर 19 मई (अजय) : शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने की नीव रखने वाले शिक्षण संस्थान के शिक्षक आरपीएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के सीईओ मनीष राव का आज भोंडसी में दर्जनों गांव के लोगों ने एकत्रित होकर भव्य स्वागत कर उनके होनहार कार्य के लिए प्रशंसा की। वहीं उनसे आशा जताते हुए कहा कि वह अपने शिक्षण संस्थान से गरीब लोगों को शिक्षा देकर उनकी मदद करे। मनीष राव सहित गुरुग्राम बार एसोसिएशन के सचिव कमलजीत कटारिया तथा सोहना बार एसोसिएशन के सचिव पद पर नियुक्त राज किशोर खटाना अधिवक्ता का भी पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ निवासी सुरेंद्र तवर व राजेश खटाना द्वारा आयोजित किया गया। जहां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने वाले आरपीएस स्कूल के सीईओ मनीष राव का स्वागत किया गया। मनीष राव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महेंद्रगढ़ क्षेत्र से छात्र उचित शिक्षा प्राप्त कर आरपीएस स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। यह आपके लिए और हमारे लिए गर्व की बात है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरुग्राम में उच्च शिक्षा देने के लिए दो शाखाएं खोली गई है। जहां पर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर माहौल देने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान दो विशिष्ट आमंत्रित अधिवक्ताओं का भी क्षेत्र के लोगों ने स्वागत करते हुए विशेष आभार जताया।

इस मौके पर कैप्टन बिशन सिंह खटाना, रामजीलाल, धर्म नंबरदार, बेगराज यादव, तरुण मंगला, राम किशन चंद, सुरेंद्र राघव, मुकेश जैलदार, राजेंद्र चेयरमैन, राजेश त्यागी, सतबीर खटाना, वेदपाल आधाना, हरनेक मेंबर, नवीन, अनिल यादव, राम अवतार त्यागी, राजेश खटाना, सुरेंद्र तवर, दिनेश दायमा एडवोकेट,अजय देवगन, अभिमन्यु दायमा, सुमित भारद्वाज, शिल्पा, प्रवीण सैनी, देवराज खरे, भूपेंद्र खटाना, ओलंपिक टॉर्च सूटिंग विनोद रावत, अजीत व अमित राठी मनोज तंवर, जोगिंदर खटाना, सुरेंद्र तवर, जगदीश अंबावता, ओंकार खटाना, सुंदर सैनी, लालू दायमा, मुकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, रामवीर यादव, सचिन तंवर, विजय पवार पटवारी, जय वीर पंडित जी, विजय राठौर, तोताराम खटाना, चेयरमैन कंवरपाल खटाना, कर्मवीर भोले, राजकुमार विधि, महेश बोकन, राजेंद्र बोकन, हंसराज भारद्वाज, सतीश यादव, अशोक प्रजापत सहित विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.