[post-views]

टीकली-अक्लिमपुर सहित आधा दर्जन गाँव में हुआ मनीष यादव का विशेष अभिनंदन

57

बादशाहपुर, 11 अक्तूबर (अजय) : भाजपा प्रत्याक्षी मनीष यादव आज अपने विधानसभा बादशाहपुर के टीकली, अक्लिमपुर सहित आधा दर्जन गाँव में पहुंचे जहां उनका भव्य फूलमालाओं के साथ पगड़ी बाँध कर स्वागत किया गया टीकली गाँव में जितेन्द्र राव व अन्य लोगों ने मनीष यादव का समर्थन किया। मनीष यादव ने कहा कि लोग क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए मतदान के दिन 21 अक्टूबर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आज मनीष ने इस्लामपुर, टीकरी, फाजिलपुर, बेगमपुर खटोला, दरबारीपुर, हसनपुर, सकतपुर, गैरतपुर, बाँस, टीकली, अकलीमपुर, नूरपुर, पलड़ा, रामगढ़, मैदावास, शीशपाल विहार गांवों में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है । जहां भारतीय जनता पार्टी की बनने वाली सरकार एक विज़न के साथ यहां काम करेगी । विज़न के केंद्र में युवा प्रमुख रूप से होंगे । पार्टी ने मुझे आपका सेवक बनाकर आपके बीच भेजा है । आप अपनी समस्याएं और विकास के काम मुझे, मेरी पार्टी को और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को बताएं । क्षेत्र के लोगों के हर काम होंगे । पार्टी का यह संकल्प है । उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान लोगों के मिले प्यार, समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया ।

Comments are closed.