[post-views]

मनीष यादव बोले आइए एक मजबूत विकसित बादशाहपुर का निर्माण करें

5,267

गुरुग्राम, 5 अगस्त (ब्यूरो) : भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और आगामी विधानसभा चुनावों में बादशाहपुर से भाजपा टिकट पर दावेदारी ठोक रहे भाजपा नेता मनीष यादव ने चुनाव लड़ने की अपनी मंशा साफ़ कर दी है और क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालय भी खोल दिए है। यादव ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए जनहित में कार्य करने का वादा किया है। मनीष यादव ने कहा मेरा मुख्य उद्देश्य बादशाहपुर के लोगों की सेवा करना है। मैंने पहले भी इस क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा। मुझे विश्वास है कि जनता का सहयोग और समर्थन मुझे फिर से मिलेगा।

यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बादशाहपुर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं और वह उन कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो वे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात काम करेंगे। मनीष यादव ने कहा जनता के सहयोग से ही हम बादशाहपुर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बना सकते हैं। मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि आगामी चुनावों में मुझे अपना समर्थन दें ताकि हम मिलकर इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें। जनहित में अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए यादव ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई सामाजिक और विकासात्मक परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम है और वे हमेशा जनता की भलाई के लिए समर्पित रहेंगे। मनीष यादव ने कहा, “मैंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है और आगे भी देता रहूंगा। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि मेरे क्षेत्र के लोग खुशहाल और समृद्ध हों। आपके समर्थन से मैं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। जनता से अपील करते हुए यादव ने कहा आइए, मिलकर एक मजबूत और विकसित बादशाहपुर का निर्माण करें। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग से हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।

Comments are closed.