[post-views]

CM मनोहर लाल बोले- हमने अपना अच्छे से किया, इस्तीफा मांगने वाले मांगते रहें

45

PBK NEWS | चंडीगढ़। हरियाणा में हालात काबू करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। शाह के साथ बैठक के बाद मनोहर लाल पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के आर्डर का पूरा सम्मान किया। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने संतुष्टि जताई। कहा, जिसको इस्तीफा मांगना है वह मांगते रहें। हमने अपना काम अच्छी तरह से किया।

डेरा मामले में हुई हिंसा को लेकर हाई कोर्ट ने सीएम को कड़ी फटकार लगाई थी, लेकिन मामले से निपटने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर शाह ने संतुष्टि जताई थी। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद मनोहर लाल आत्मविश्वास से भरे दिखे। मनोहर ने हिंसा पर अमित शाह को रिपोर्ट भी सौंपी है।

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रकरण को लेकर हालात बिगड़े हुए थे, जिसे समय से काबू करना मनोहर अपनी उपलब्धि मान रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस पूरे प्रकरण में भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेताओं, संघ के पदाधिकारियों तथा केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। उनकी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की संभावना है।

दूसरी तरफ केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुई राम-राम (नमस्कार) को लेकर हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दिल्ली में आयोजित एक उच्च स्तरीय समारोह में बीरेंद्र सिंह की सोनिया गांधी से नमस्ते हुई है।

दिल्ली में पिछले दिनों हुड्डा और मोदी की मुलाकात को राजनीतिक रंग देने वाले नेताओं ने बीरेंद्र सिंह और सोनिया गांधी की इस शिष्टाचार मुलाकात को भी अपने-अपने ढंग से परिभाषित किया है। बता दें कि बीरेंद्र सिंह दीन बंधु छोटू राम के प्रतिमा अनावरण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को लाने के लिए प्रयासरत हैैं।

Comments are closed.