[post-views]

मोदी और शाह के सामने मनोहर लाल पेश करेंगे हरियाणा सरकार का रिपोर्ट कार्ड

45

PBK NEWS | चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिन बाद अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल का पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर दिल्ली जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया है। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। लोकसभा के साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोदी व शाह की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 21 अगस्त को मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया है। शाह हाल ही में तीन दिन के हरियाणा प्रवास पर आए थे। तब भी उन्होंने सरकार और संगठन के पौने तीन साल के कामकाज का आकलन किया था। मनोहर सरकार को 26 अक्टूबर में तीन साल पूरे होंगे। एक नवंबर को हरियाणा दिवस है। इन दोनों उपलक्ष्य में मनोहर सरकार हरियाणा में राज्य स्तरीय रैली करेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से वार्ता हो चुकी है, लेकिन रैली की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है।

हरियाणा वैसे भी केंद्र सरकार की आधा दर्जन से अधिक सरकारी योजनाओं का लांचिंग पेड रहा है। 21 अगस्त की बैठक में मुख्यमंत्री इन योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ हरियाणा सरकार की प्रमुख योजनाओं और उनकी प्रगति का पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री खुले में शौच मुक्त ग्र्रामीण हरियाणा, कैरोसीन मुक्त हरियाणा, ऑनलाइन राशन-पेंशन, छात्रवृत्ति वितरण योजनाओं का क्रियान्वयन और भ्रष्टाचार पर अंकुश की पूरी रिपोर्ट पेश करेंगे, ताकि दूसरे राज्य भी इन योजनाओं का अनुसरण कर सकें।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की सफलता से बेहद उत्साहित हैैं। इस योजना को आधा दर्जन राज्य अपनाने को तैयार हैैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मोदी भी इन योजनाओं की प्रशंसा कर चुके हैैं। लिहाजा दूसरे राज्यों को हरियाणा की शिक्षक तबादला नीति को अपनाने के लिए कहा जा सकता है। इस बैठक में पीएम और पार्टी अध्यक्ष मुख्यमंत्रियों से लोकसभा चुनावों को लेकर फीडबैक भी हासिल करेंगे।

Comments are closed.