गुरुग्राम : मानेसर मैप्सको कासाबेला सेक्टर 82 गुरुग्राम में आज जिला उपायुक्त यश गर्ग ने 8 बेड का कोविड केयर सेंटर का उदघाटन किया। इस कोविड केयर सेंटर को मैपस्को कासा बेला 956 (44 विला और 912 फ्लैट, 15 वाणिज्यिक दुकानें, एक प्राथमिक स्कूल और एक नर्सरी स्कूल का एक आवासीय अपार्टमेंट में बनाया गया है, जिसे मैपस्को बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया था। ओनर्स एसोसिएशन कासा बेला कॉन्डोमिनियम एसोसिएशन (सीबीसीए) कहा जाता है। 27 अप्रैल चुने गये प्रबंध समिति के सभी पांच पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया, जिसने समाज में एक मिसाल कायम की। आर.डब्लूए. के अध्यक्ष एव नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर सत्यवीर सिंह अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि वेद सैनी (उपाध्यक्ष), जितेंद्र कुमार त्यागी (सचिव), प्रवीण जैन (कोषाध्यक्ष) और सत्येंद्र सिंह को जन सूचना अधिकारी और 12 कार्यकारी सदस्यों के रूप में चुना गया था। सभी 11 टावरों के प्रतिनिधि और विला के लिए 1 है।
कमांडर सत्यवीर सिंह अपने विश्वास के लिए सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर की स्थापना सीबीसीए की पहली प्राथमिकता है। इस कोविद केयर सेंटर में सभी तरह की सुविधाओं के साथ चिकित्सा सेवाओं का ख्याल रखा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर और भी ज्यादा बेड के साथ बढ़ाया जा सकता है। उद्घाटन के दौरान जिला उपायुक्त यश गर्ग ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में लोगों का इलाज हो सकेगा इसके लिए वह सत्यवीर व् आर.डब्लू.ए. की टीम को बधाई देते है जिन्होंने एकजुट होकर इस तरह का सरहानीय कदम उठाया। इस कोविड केयर सेंटर में सोसाइटी व् अन्य जगह के लोगों ने सहयोग करते हुए बनाने में अहम योगदान दिया है। जिसमे राजबाला पत्नी वीरेंद्र सिंह ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, मास्टर रोहित श्योकन्द ने आर्थिक मदद, मैपस्को बिल्डर्स द्वारा आर्थिक मदद एवं 63 लीटर ऑक्सीजन सिलेंडर और जनशक्ति सहायता प्रदान की गई। वही जिला प्रशासन से 2 ऑक्सीजन सांद्रक मिले, 50 मास्क, दस्ताने, काले चश्मे, जीवन रक्षक दवा किट) व् आर्थिक के लोकेश यादव (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एम्स भादसा) द्वारा दिए गए। आर्वी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सीसीसी में भर्ती होने वाले प्रत्येक रोगी को प्राथमिक चिकित्सा किट निःशुल्क प्रदान करने की सहमति दी गई है। इनके आलावा विद्याधर घंघास, शिवानंद नंदा समाधान दस्तावेज़ी करण सेवाएं, ओमवती देवी,कमांडर सत्यवीर सिंह, सीताराम, प्रदीप जैरथ, वेंकटेश राव अय्यागिरी, रवनीत सिंह, भास्कर महाजन, भारत भूषण बाली, जितेंद्र कुमार त्यागी, गुंजन दीक्षित, लोकेश यादव द्वारा आर्थिक व् अन्य सेवाओं के साथ सहयोग करते हुए कोविड केयर सेंटर को चलाने की बातें कही।
फोटो : मैप्सको कासाबेला सेक्टर 82 में कोविड केयर सेंटर का उदघाटन करते हुए उपायुक्त यश गर्ग।
Comments are closed.