[post-views]

3 मार्च को होगा बादशाहपुर में कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन

84

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवारी की ताल ठोक चुके कांग्रेस के यूथ लीडर वर्धन यादव बादशाहपुर के वाटिका चौक एस.पी.आर रोड पर कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन रविवार 3 मार्च को करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ नेता बतौर मुख्यअतिथि के रूप में मोजूद होगें। हरियाणा इकाई और दिल्ली इकाई के नेताओं को इस उदघाटन कार्यक्रम के लिए निमन्त्रण दिया गया है। इस उदघाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 10 बजे होगा। जिसके दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। यही नही साथ-साथ कार्यक्रम में पहुँचने वाले लोगों के लिए भोज की भी व्यवस्था होगी। वर्धन यादव ने बोलते हुए कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्र के सेकड़ों लोगों तथा युवाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.