[post-views]

यदुवंशीयों की शहादत के सम्मान में अहीर रजिमेंट का गठन करें केंद्र सरकार : अरुण यादव

45

बादशाहपुर, 20 जुलाई (अजय) : देश में अहीर रजिमेंट का अलख जगाने एवं भूख हड़ताल कर दौर्ण नगरी में अहीरों की मांग उठाने तथा सयुंक्त मोर्चा के संस्थापक सदस्य अरुण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार यदुवंशीयों की शहादत का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द केंद्र सरकार को अहीर रजिमेंट का गठन करना चाहिए। अरुण ने कहा कि खेड़की दौला टोल प्लाजा पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी है। अहीरों के शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। रेजांग-ला और कारगिल तक जब-जब देश पर कोई आक्रमण हुआ तब-तब जय यादव, जय माधव का नारा गूंजा।

 1398 में तैमूर के आक्रमण के समय दुर्जन साल सिंह व जगराम सिंह जैसे वीर योद्धाओं की वीरता से आक्रमणकारियों का सामना किया था। देश पर आये संकट की घड़ी में हर क्षण वीर अहीरों द्वारा अपनी कुर्बानी देकर देश की रक्षा करने का इतिहास अहीरों का रहा है। रेजांगला में चीन के साथ बिना हथियार के भी दृढता से लड़कर चीनी सैनिकों को खदड़ने, देश की संसद पर हुए हमले सहित अनेक समय पर वीर अहीरों द्वारा अपने प्राणों की परहवाह किये बिना देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दे रहे हैं। इतिहास के बावजूद भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बनने के चलते अपने हक की मांग को लेकर देशभर में जारी आंदोलन के सहारे केंद्र सरकार को चेताने के प्रयास में ही हरियाणा के खेड़की दौला में आंदोलन किया जा रहा है।

Comments are closed.