[post-views]

आंदोलन में शहीद पुलिस परिवार को हिन्दू सेना देगी एक-एक लाख का सहयोग

1,623

बादशाहपुर, 27 फरवरी (अजय) : हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने किसान आंदोलन में शहीद हुए दोनों पुलिस कर्मियों के परिवार को एक एक लाख रूपये का बड़ा आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है। सुरजीत ने कहा कि आन्दोलन में शहीद जवानों के परिवारों के साथ उनकी सवेंदना है जिसके लिए वह शहीद के प्रत्येक परिवार को 1-1 लाख रुपये का सहयोग देंगे। इसका मकसद है कि शहीद हुए पुलिस अफसरों के परिवारों को कुछ आर्थिक मदद पहुंचाकर सहायता की जा सके, वह देश और प्रदेश के अन्य सामजिक संगठनों से भी अपील करते है वह भी शहीदों के परिवारों की मदद करें।

 हिन्दू सेना समिति के प्रमुख ने शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने का संकल्प भी लिया है। इस तरह का सहयोग के माध्यम से हिन्दू सेना ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का आदान-प्रदान दिखाया है और समाज के सदस्यों को साथी बनाए रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी इस मुहिम में जुटकर शहीद कर्मचारियों के परिवारों के साथ मिलकर उनका दुःख साझा करें और उनकी सहायता करें। वही लोगों का कहना है कि हिन्दू सेना के इस अद्भूत कदम के बाद से ही समर्थन और प्रशंसा की भरपूर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, यह सरहनीय कदम है। किसान आंदोलन में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ खड़े होकर सामाजिक सहायता में हिन्दू सेना ने नई मिशाल प्रस्तुत की है। ज्ञात होकि कुछ दिनों पहले ही किसान आंदोलन में हरियाणा पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। वहीं 30 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं। इस दौरान किसानों द्वारा अधिकारियों पर पथराव किया गया और सार्वजनिक और सरकारी संपत्तियों को नष्ट करने तथा शांति-व्यवस्था में व्यवधान डालने की भी कोशिश की गई थी। हिन्दू सेना ने इस हिंसा के लिए और सार्वजनिक सम्पति के नुकशान के लिए विरोध जताया और हिंसा करने वालों की निंदा की।

Comments are closed.