[post-views]

शहीदी दिवस समारोह के लिए बादशाहपुर चिनार में हुई बैठक : प्रो. हंसराज यादव

107

23 सितम्बर को झज्जर इलाके के पटोदा में होने जा रही शहीदी दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए प्रो हंसराज यादव ने बादशाहपुर कस्बे के चिनार गार्डन में विभिन्न ग्राम के सरपंच, लम्बरदार तथा मोजुज लोगों को फोन पर सूचना देकर एकत्रित करते हुए शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बातचीत कर कहा कि शहीद किसी दल व लीडर का नही होता, इसलिए इस समारोह में सभी लोगों को भारी संख्या में लोगों के साथ पहुंचना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सभी लोगों के लिए यही से खाने पीने की व्यवस्था के साथ एकजुट होकर सुबह 8 बजे बादशाहपुर वाटिका चौक से होकर चलेगें। इस कार्यक्रम के लिए सभी को एकजुटता दिखानी है। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा करते है हमारे जवान शहीद हो जाते है उन्हें नमन करने के लिए हमे भी समारोह में जाना चाहिए। भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति की पहचान शहीदों को याद करना है। सभी से अपील है कि लोग एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम के लिए अपनी गाड़ियों और बसों में भरकर शहीदी दिवस समारोह में पहुंचे। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सहित विभिन गाँव के सेकड़ों लोग मोजूद थे।

Comments are closed.