[post-views]

शहीदी दिवस पर साईं फाउंडेशन ने चलाया सफाई अभियान

41

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : साईं फाउंडेशन की तरफ से शहीदी दिवस पर गांव बजघेडा में शहीद मेजर विनोद राणा के समाधि स्थल पर शहीद भगत सिंह और मेजर विनोद राणा की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण करके समाधि स्थल से लेकर टाटा कंपनी ब्रह्मानंद चौक तक सफाई अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा बनकर अपना श्रम योगदान दिया। इस अभियान में मुख्य रुप से गुड़गांव गेटवे टाटा के निवासी कर्नल कर्मवीर लोहचब, ऋषि रोष राणा गांव बजघेडा से जयदीप राणा, जगबीर, रूद्र राणा, नवीन राणा, महावीर, जय सिंह, विकास राणा, इन्द्रवेश, राकेश, प्रदीप, विनय सनी कटारिया, होशियार सिंह, विष्णु ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

Comments are closed.