[post-views]

वीर सैनिकों की शहादत का पाकिस्तान को जवाब दे भारत सरकार : वशिष्ठ गोयल

57

गुरुग्रमा (अजय) : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का दुःख पुरे देश में देखने को मिल रहा है उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि जिलेभर नही बल्कि पुरे देश में पुलवामा की आतंकी घटना को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। जिले में जगह जगह पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया जा रहा है। वहीं केंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। घटना के विरोध व जवाबी कार्रवाई की मांग को लेकर संगठनों व लोगों में आक्रोश दिख रहा है। जिस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए वीर सैनिकों की शहादत का भारत सरकार को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए।

  वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि पुलवामा में हुए आतकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के साथ देश की पूरी जनता है,जल्द से जल्द आतंकवादियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करके पाकिस्थान की सरकार की धज्जिया उड़ा कर आतंकवादियो को घर में घुस कर मारे। गुरुग्राम शहर के अलग अलग स्थानों पर पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए वशिष्ठ गोयल ने केंडल मार्च निकालते हुए शहीद जवानों को श्रधांजलि अर्पित की । वही अन्य लोगों ने मोमबती जलाकर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की ।

Comments are closed.