[post-views]

शहीदों के सम्मान में ऐतिहासिक होगा पटौदा समारोह : प्रो हंसराज

58

गुरूवार को शहीदों के सम्मान में होने जा रहे शहीदी दिवस समारोह के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने प्रेसवार्ता के माध्यम जिले के लोगों को निमन्त्रण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाए उस उपलक्ष में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर राव तुलारव की पूण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को हर वर्ष याद किया जाता है। गुलामी की जंजीरों से निकलकर हमें आजादी की सांस देने वाले देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को हमेशा याद रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। राव तुलाराव की पूण्यतिथि पर झज्जर के पटौदा में आयोजित होने जा रही शहीदी दिवस समारोह के लिए क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ के साथ पहुंचना है। समारोह का निमन्त्रण देते हुए हंसराज ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों के लिए खाने पीने अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है, ताकि लोगों को इस कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की भी समस्यां पैदा न हो।

Comments are closed.