[post-views]

खून की उल्टियां होने की वजह से ये दिग्गज क्रिकेटर अस्पताल में हुआ भर्ती

55

PBK NEWS | नई दिल्ली। बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तज़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुर्तज़ा ने खांसी के दौरान खून की उल्टियां होने की बात अपने परिवार को बताई। जिसके बाद उनके परिवार वाले उनका चेकअप कराने के लिए उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चेकअप के बाद मुर्तज़ा को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

मशरफे मुर्तज़ा बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम के लिए कप्तानी की और बांग्लादेश टीम को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया था। हालाकि उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक अच्छा नहीं रहा लेकिन उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार किसी आइसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारिक डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने मुर्तज़ा की तबीयत को लेकर बताया कि मशरफे मुर्तज़ा को ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं हुई है। उनको सुबह खून की उल्टी हुई और वह परिवार के साथ हॉस्पिटल चेक-अप के लिए चले गए। चेक-अप कराने के साथ ही उनकी सभी रिपोर्ट्स ठीक आई है। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और अब ज्यादा समय तक हॉस्पिटल में एडमिट नहीं रहेंगे।

तेज गेंदबाज मुर्तज़ा की तबियत काफी दिनों से सही नहीं चल रही थी जिसका असर उनके खेल पर भी दिखाई दे रहा था लेकिन खून की उल्टी होने के बाद अब उन्होंने अपने सभी मेडिकल चेक-अप कराए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह पिछले 2 हफ़्तों में दूसरी बार मौका है जब किसी बांग्लादेशी ख़िलाड़ी को लेकर ऐसी खबर सामने आई है। मुर्तज़ा से पहले पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर खालिद महमूद को भी स्ट्रोक से गुजरना पड़ा था।

Comments are closed.